Micro Niche Blogging Kya Hai In Hindi-2019 - Technotips

Breaking

BANNER 728X90

Tuesday, 16 April 2019

Micro Niche Blogging Kya Hai In Hindi-2019

नमस्कार दोस्तो ! आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है Micro Niche Blog के बारे में।यह Micro Niche ब्लॉग क्या है।यह कैसे काम करता है इत्यादि।अगर आप एक ब्लॉगर है या ब्लॉगिंग करते है तो आपने Micro Niche के बारे में जरूर सुना होगा।आज कल Micro Niche एक ट्रेंड बन गया है ब्लॉगिंग सेक्टर में।जिस भी ब्लॉगर से बात करो तो वह Micro Niche Blog के बारे में जरूर से बात करता है।अगर आप भी ब्लॉगिंग करने की सोच रहे है तो यह भी बहुत अच्छी बात है।और अगर भी इस क्षेत्र में अपनी कदम रखने की सोच रहे है तो जल्दी से शुरू कर दीजिए।क्योकि आज कल बहुत ही कंपीटिशन हो गया है इस क्षेत्र में।तो आपको भी टाइम लगेगा।पहले आप एक साधारण डोमेन के साथ अपना एक साधारण सा ब्लॉग शुरू करे।और अपने एक्सपीरियंस को बेहतर करे।
Micro Niche Blogging In Hindi,Search Micro Niche Topics,Micro Niche Blogging Kya Hai In Hindi 2019,Micro niche ke liye keywords kaise find kare, how to find keywords for micro niche
Micro Niche Blogging Kya Hai In Hindi

अगर आप नही जानते तो मैं आपको बता दु की Micro Niche Blog से पहले Event Blog का राज था।उस समय  लोग Event Blogging करके लोगो ने बहुत ही ज्यादा पैसे कमाए।पर धीरे धीरे गूगल ने अपने पॉलिसी को सख्त किया।और अपने नियमों में बदलाव किए।जिसके कारण लोगो की कमाई पर रोक लग गया है।गूगल का मानना है कि यह अवैध तरीका है कमाई का।तो अगर आपको कमाई करना है तो आपको गूगल के नियमो का पालन करते हुए आपको ब्लॉगिंग करनी होगी।तो अब हम आपको नीचे Micro Niche Blog के बारे में बताएंगे।तो बने रहिये इस पोस्ट में।


Micro Niche Blog क्या है ?

Micro Niche एक ब्लॉगिंग का एक प्रकार है।जैसे कि कोई किसी एक काम को लेकर ही अपना लक्ष्य पूरा करता है।ठीक उसी प्रकार से Micro Niche भी अपना एक खास लक्ष्य लेकर ब्लॉगिंग करने की नींव रखता है।इस Micro Niche Blog की बात करे तो सबसे पहले इस Micro Niche के बारे में नीचे जानते है।
  • Micro Niche ब्लॉग एक किसी खास टॉपिक पर होता है।
  • Micro Niche Blog में एक खास Niche पर ब्लॉग को बनाया जाता है।
  • यह Niche कुछ भी हो सकता है।जैसे कि फ़ोन Niche या कोई भी खास नीचे।
  • इस Niche की बात की जाए तो Niche का मतलब होता है टॉपिक।
  • अगर आप किसी खास टॉपिक या Niche पर एक ब्लॉग बनाते है तो आपका ब्लॉग एक Micro Niche Blog है।

Micro Niche Blog के फायदे !

जैसा कि ऊपर जाना कि Micro Niche ब्लॉग क्या है।अब आपको बताते है।की इस Micro Niche ब्लॉग के क्या क्या फायदे है।तो बने रहिये इस पोस्ट में।
  • Micro Niche Blog का सबसे महत्वपूर्ण फायदा है कि Micro Niche Blog बहुत जल्दी गूगल पर रैंक करता है।क्योंकि यह किसी खास टॉपिक पर बना ब्लॉग है।
  • Micro Niche Blog से आप अच्छी कमाई कर सकते है।क्योकि आपका आर्टिकल जल्दी रैंक करेगा।जिसकी मदद से आपकी कमाई अच्छी होगी।


नोट:-आपको यह पोस्ट कैसा लगा।नीचे कमेंट करके जरूर बताए।और इस आर्टिकल को अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे।ताकि वो भी थोड़ा इंस्पिरेशन ले।

No comments:

Post a Comment