Top Extensions For Bloggers 2019 - Technotips

Breaking

BANNER 728X90

Wednesday, 15 May 2019

Top Extensions For Bloggers 2019

Top Extensions For Bloggers 2019

नमस्कार दोस्तो ! स्वागत है आपका Techly360 ब्लॉग में।तो आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है Blogger's Extension के बारे में।की यह Blogger's Extension क्या है?इस Blogger's Extension से हम या आप ब्लोग्गेर्स को क्या फायदे है।इन सभी चीजों के बारे में हम विस्तार पूर्वक जानने वाले है।
Top Extensions For Bloggers 2019,Blogger's Extension क्या है,Moz, keyword Everywhere, grammarly,windows,android,techly360,rohitbaidya
Top Extensions For Bloggers 2019


तो विस्तार पूर्वक जानने के लिए इस ब्लॉग पोस्ट को विस्तार पूर्वक पढ़ते रहिये।आपको इस ब्लॉग पोस्ट में इस Blogger's Extension के बारे में सब कुछ हिंदी में जानने को मिल जाता है।तो चलिए शुरू करते है।

Blogger's Extension क्या है ?

जैसा कि आप सभी को पता है कि ब्लॉगिंग के क्षेत्र में कितना कॉम्पटीशन हो गया है।सभी ब्लोग्गेर्स एक दूसरे को बीट करके आगे बढ़ने की सोचते है।तो सभी ब्लोग्गेर्स SEO का इस्तेमाल करते है।SEO के माध्यम से हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट को कुछ हद तक आसानी पूर्वक गूगल में रैंक करवा सकते है।तो अभी हम बात कर रहे है Blogger's Extension के बारे में।Blogger's Extension का मतलब की एक प्रकार का प्लग इन।हम सभी ब्लोग्गेर्स लगभग क्रोम ब्राउज़र का इस्तेमाल करते है।तो Chrome Browser में कुछ ऐसे Plugins को हम इनस्टॉल कर सकते है।जिसके मदद से कुछ कामो को आसानी पूर्वक कर सकते है।ये सभी Extensions आपको फ्री में इनस्टॉल करने को मिल जाता है।तो इन Extension के बारे में हम नीचे विस्तार पूर्वक जानते है।नीचे हमने उस Extensions के बारे में बताया है जो कि हरेक ब्लोग्गेर्स के लिए बहुत जरूरी हित है।

तो नीचे कुछ Extensions के बारे में बताया है।आप ध्यान पूर्वक पढ़ते रहिये।

Grammarly (Blogger's Extension)

Grammarly एक खास Extension है Google Chrome Browser का।जो कि खास करके कंटेंट राइटर या आर्टिकल लिखने वालों के लिए बनाया गया है।इस Extension का काम है किसी भी गलत टाइप किया गया वर्ड को पकड़कर उसे ऑटोमेटकली सुधारना।Grammarly एक एप्प के साथ साथ एक वेबसाइट भी है।अगर आप इस Extension को इंस्टॉल नही करना चाहते तो आप इसके वेबसाइट या एप्प का इस्तेमाल कर सकते है।यह एप्प Windows, Android के साथ साथ IOS के लिए उपलब्ध है।

अगर आप इस Extension को इनस्टॉल करते है तो आप क्रोम में कुछ भी गलत वर्ड टाइप करते है तो यह एक्सटेंशन आपको अपने अपने सही कर देगा।यह Extension सभी ब्लोग्गेर्स के लिए बहुत ही खास है।


Moz (Blogger's Extension)

Moz एक ऐसा Extension है जिसकी जरूरत हरेक ब्लोग्गेर्स को पड़ती है।यह एक प्रकार का एनालिसिस Extension है।अगर आप ब्लॉगिंग करए है तो आपने DA और PA का नाम जरूर सुना होगा।अगर आप इस Extension को अपने क्रोम में इनस्टॉल करए है तो आप जब किसी वेबसाइट या ब्लॉग में विजिट करए है तो यह Extension आपको उस ब्लॉग या वेबसाइट का DA और PA बता देगा।जैसा कि आपको पता है कि आजकल सभी ब्लोग्गेर्स बैकलिंक की तलाश में रहते है।और सभी ब्लोग्गेर्स बैकलिंक लेने के लिए DA और PA की तलाश करते है।तो आपको यह Extension इनस्टॉल कर लेना चाहिए।

Keyword Everywhere (Blogger's Extension)

Keyword Everywhere भी एक खास Extension है क्रोम का।क्योकि यह Keyword Everywhere Extension एक रिसर्च Extension है।अगर आप इस Extension को अपने क्रोम में इनस्टॉल कर लेते है।तो इंस्टॉल करने के बाद जब आप किसी भी कीवर्ड को सर्च करते है गूगल में तो आपको यह Extension उस कीवर्ड का सर्च वॉल्यूम और CPC के साथ साथ कॉम्पटीशन कितना है सभी चीजों के बारे में बता देगा।तो यह एक प्रकार से एक खास Extension है।सभी ब्लोग्गेर्स के लिए।



नोट:-आपको यह पोस्ट कैसा लगा।नीचे कमेंट करके जरूर बताए।और इस आर्टिकल को अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे।ताकि वो भी थोड़ा इंस्पिरेशन ले।

No comments:

Post a Comment