What Is Whatsapp Pay 2019 - Technotips

Breaking

BANNER 728X90

Sunday, 5 May 2019

What Is Whatsapp Pay 2019

What Is Whatsapp Pay 2019 

नमस्कार दोस्तो ! आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है Whatsapp Pay के बारे में।की यह Whatsapp Pay क्या है?इस Whatsapp Pay की मदद से हमे क्या लाभ है।ऐसे ही कई बातों को हम इस आर्टिकल में जानेंगे।
What Is Whatsapp Pay 2019 In Hindi,Techly360,rohitbaidya
What Is Whatsapp Pay 2019 

अगर आप इंडिया में रहते है तो आपको पता होगा कि इंडिया में अब 80% पैसो की लेनदेन UPI के माध्यम से होती है UPI एक सरल तरीका है ऑनलाइन पैसे भेजने का।आजकल UPI से संबंधित कई प्रकार के प्लेटफार्म इंडिया में उपलब्ध है।कुछ दिन बाद बाद ही एक नई UPI प्लेटफॉर्म इंडिया में लांच होती जा रही है।

आपके जानकारी के लिए मैं बता दूँ की इंडिया में Google Pay और Paytm सबसे टॉप पर है।इसके अलावे भी को सारी और भी प्लेटफॉर्म है जिसके माध्यम से आप आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते है।जैसे कि Phonepe, Amazon Pay, Freecharge और Bhim आदि जैसे कई प्लेटफॉर्म है।इस UPI के बारे में हम नीचे जानेंगे कि इस UPI से हमे क्या क्या फायदे है।तो बने रहिये इस ब्लॉग पोस्ट में और जानते रहिये इस Whatsapp Pay के बारे में।तो चलिए जानते है।

इसे भी पढ़ें-Earn Money From UPI

What Is Whatsapp Pay ?

जैसा कि आपको पता होगा कि भारत मे आज कल UPI का ट्रेंड चल रहा है।तो इस ट्रेंड को देखते हुए Whatsapp की तरफ से एक Anounsment में कहा गया है कि Whatsapp अब एक नया फीचर लांच करने जा रहा है।यह फीचर है Whatsapp Pay जी हाँ।

जैसा कि आपको पता है कि Whatsapp एक मैसेंजर है।जो कि दुनिया मे सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है।इस प्लेटफॉर्म का उपयोग करके लोग रोजाना कई सारे मैसेज करते है।आजकल लगभग सभी  वित्तीय और बैंक सम्बंधित कंपनिया अपना अपना UPI App लॉन्च कर रही है।लेकिन भारत मे Google Pay और Paytm का ट्रेंड जोरो शोरो से चल रहा है।

इसी ट्रेंड को देखते हुए व्हाट्सएप ने यह फैसला लिया है कि अब व्हाट्सएप भी Whatsapp Pay लांच करेगा।व्हाट्सएप का मानना है कि सभी लोग व्हाट्सएप यूज़ करते है।तो लोग UPI के लिए दूसरा एप्प जल्दी ने यूज़ नही करेंगे।और लोग Whatsapp Pay का ही उपयोग करेंगे।यही सोचकर व्हाट्सएप ने Whatsapp Pay लॉन्च करने का विचार बनाया है।

Benefits Of UPI

आज कल लोग सभी जगह से सिर्फ फायदा ही चाहते है।तो आज के इस आर्टिकल में मैं आपको इस UPI के कुछ फायदों के बारे में बताने वाला हूँ।तो नीचे पढ़ते रहिये।

  • UPI एक सरल तरीका है पैसो के लेनदेन का।
  • UPI की मदद से आप कही भी और किसी भी समय किसी के खाते में पैसा भेज सकते है या उससे पैसा ले भी सकते है।
  • आजकल सभी UPI Apps अपने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए नए नए कैशबैक का ऑफर भी देती है।ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा आकर्षित हो और अधिक से अधिक ट्रांसक्शन करे।ऐसे और भी कई प्रकार के फायदे है।
नोट:-आपको यह पोस्ट कैसा लगा।नीचे कमेंट करके जरूर बताए।और इस आर्टिकल को अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे।ताकि वो भी थोड़ा इंस्पिरेशन ले।

No comments:

Post a Comment