Blogger Post में Download Timer कैसे Add करे
नमस्कार दोस्तो ! स्वागत है आपका Techly360 ब्लॉग में।तो आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है Blogger Post में Download Timer के बारे में।की यह क्या है और इस Download Timer को कैसे हम अपने ब्लॉगर के ब्लॉग पोस्ट में लगा सकते है।और इस Download Timer को लगाने से हमे क्या फायदा है।इन सभी चीजों के बारे में हम विस्तार पूर्वक जानेंगे।तो बने रहिये इस आर्टिकल में।
Blogger Post Me Download Timer Kaise Add Kare |
Download Timer क्या है!
Download Timer के नाम से ही पता चलता है कि यह किसी फ़ाइल के डाउनलोड होने के पहले चलने वाला Countdown हैं।आजकल लगभग सभी ब्लोग्गेर्स जो कि डाउनलोड की ब्लॉग चलाते है वे सभी लोग यह Download Timer का इस्तेमाल करते है।यह Download Timer का फीचर वर्डप्रेस और ब्लॉगर दोनों के लिए उपलब्ध है।अगर आप ब्लॉगर पर होस्ट है तो आपको अपने ब्लॉगपोस्ट में यह टाइमर लगाने के लिए एक स्क्रिप्ट का इस्तेमाल करना पड़ेगा।पर अगर आप वर्डप्रेस पर है तो आपको अपने पोस्ट में Download Timer लगाने के लिए आपको कई प्रकार के Plugins मिल जाते है।जिन्हें आप इस्तेमाल करके आसानी से Download Timer लगा सकते है।लेकिन इस आर्टिकल में हम ब्लॉगर के ब्लॉग में Download Timer लगाने के बारे में जानेंगे।
Also Read- Meta Tag Generator Tool For Blogger
Download Timer इस्तेमाल करने के फायदे!
ऊपर हमने जान लिया कि Download Timer क्या है।लेकिन अभी हम जानेंगे कि इस फीचर के इस्तेमाल से हमे क्या फायदा है।तो मैं आपको बता दूं कि अगर आप कोई डाउनलोड ब्लॉग चलाते है तो आपको इस Download Timer का इस्तेमाल आपने ब्लॉग में करना चाहिए।क्योंकि अगर आप इसका इस्तेमाल करते है तो आपको किसी भी फ़ाइल के डाउनलोड के समय आपको कुछ सेकंड की टाइमर देखने को मिलती हैं।और अगर कोई भी यूजर आपके ब्लॉग पर ज्यादा समय बिताता है तो आपके ब्लॉग का Bounce Rate कम होता है।जिससे कि आपके ब्लॉग या वेबसाइट की रैंकिंग बढ़ती है।तो मेरी माने तो आपको इस Download Timer का इस्तेमाल अपने ब्लॉगपोस्ट में करना चाहिए।
Download Timer का इस्तेमाल कैसे करे!
तो ऊपर हमने जान लिया है कि Download Timer क्या है और इसके उपयोग से क्या फायदा है।लेकिन अभी हम जानेंगे कि कैसे हमे इसका इस्तेमाल अपने ब्लॉगपोस्ट करना है।तो नीचे स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले आपको ऊपर डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके एक स्क्रिप्ट को डाउनलोड कर ले।
- अब इस स्क्रिप्ट को किसी एडिटर में ओपन करे।
- अब आपको इस स्क्रिप में एकदम ऊपर और नीचे Adsense Code 1 और Adsense Code 2 देखने को मिलेगा।यहाँ पर आपको अपने ऐडसेंस Ad का कोड पेस्ट करना है।
- अब इस स्क्रिप्ट में दो जगह पर Enter Your Download Link देखने को मिलेगा।आपको इसके जगह अपना File का Download Link पेस्ट करना है।
- आपको इस स्क्रिप्ट में दो जगह पर 15 लिखा मिलेगा।यह डाउनलोडिंग टाइम है।इसे आप अपने अनुसार बदल सकते है।
- अब आपका स्क्रिप्ट तैयार है।आपको इस स्क्रिप्ट को अपने आर्टिकल में इस्तेमाल करना है।
तो आप इस प्रकार स आसानीपूर्वक अपने ब्लॉगपोस्ट में Download Timer का फीचर लगा सकते है।अगर आपको अभी भी समस्या आ रही है तो ऊपर आपको इस Download Timer का वीडियो ट्यूटोरियल मिल जाएग।आप वीडियो देख कर भी आसानी पूर्वक सिख सकते है।
निष्कर्ष-आपको यह Download Timer का आर्टिकल कैसा लगा।आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।या किसी प्रकार का सुझाव देना भी चाहते है तो आप नीचे कमेन्ट बॉक्स में अपनी राय हमारे साथ साझा कर सकते है।
No comments:
Post a Comment