Post Template Blogger Me Kaise Use Kare - Technotips

Breaking

BANNER 728X90

Monday, 1 July 2019

Post Template Blogger Me Kaise Use Kare

Blogger Post Template-नमस्कार दोस्तो ! स्वागत है आपका Techly360 ब्लॉग में।तो आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है Blogger Post Template के बारे में की यह Blogger Post Template क्या है।क्या हमें इसे इस्तेमाल करना चाहिए।अगर करना चाहिए तो कैसे इस्तेमाल करते है।इस Blogger Post Template के क्या फायदे है।इन सभी बातों को हम इस अर्टिकल में जानेंगे।तो बने रहिये इस आर्टिकल में और जानिए विस्तार पूर्वक।
How to Use Blogger Post Template in Blog Post?, Post Template Blogger Me Kaise Use Kare,  Techly360: Blogging Resources and Blog Growth Strategies:   Save time creating blog posts with these custom post templates?   How to Create and Customize Blogger Post Template?'   What Is Blogger Post Template,  Benefit Of Blogger Post Template,  How To Setup Blogger Post Template In Blogger,  free html blog templates,  professional blogger templates free,  blog post templates wordpress,  photo gallery blogger template,  blog post template html,  blog style template,
Post Template Blogger Me Kaise Use Kare

Blogger Post Template क्या है?

सबसे पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि यह Blogger Post Template है क्या चीज।तो मैं आपको बता दूं कि जिस प्राकर ब्लॉगर के लिए थीम होता है उस ब्लॉग के Layout को डिज़ाइन करने के लिए।ठीक उसी प्रकार से जो हम आर्टिकल लिखते है उसका भी एक Layout होता है।और उस Layout के लिए जो टेम्प्लेट का इस्तेमाल करते है उसे हम Blogger Post Template कहते है।

Blogger Post Template के फायदे?

जैसा कि हमने ऊपर जाना कि Blogger Post Template क्या है।तो अभी हम जानेंगे कि इस Blogger Post Template के क्या फायदे है।तो चलिए जानते है।


यह Blogger Post Template उन लोगो के लिए बहुत खास उपयोगी है जो लोग हमेशा किसी एक Niche पर अर्टिकल्स लिखते है।जैसे कि कोई हमेशा Apps की Niche पर लिखता है तो वह हमेशा एक ही स्टाइल में लिखता है।उसके पोस्ट में डाऊनलोड लिंक और डिस्क्रिप्शन और इमेज हमेशा एक ही स्थान पर रहता है।या कोई अगर स्मार्टफोन रिव्यु पर लिखता है तो उसका भी टेम्प्लेट हमेशा एक जैसा ही रहता है।तो यह Blogger Post Template हमेशा ऐसे लोगो के लिए बहुत काम की चीज़ है।इससे लोगो की काफी समय की बचत होती है।क्योकि एक बार अगर टेम्प्लेट सेट हो जाये तो सिर्फ कुछ शब्दों को बदलने की ही जरूरत पड़ती है।जिससे कि काफी आसानी होती है।

Blogger Post Template को कैसे Add करें?

तो ऊपर हमने जाना कि ये Blogger Post Template क्या है और इसके क्या क्या फायदे है।तो अभी हम जानेंगे कि इस Blogger Post Template को हम कैसे अपने Blogger में Add कर सकते है।तो नीचे के स्टेप्स को ध्यान से पढ़े और फॉलो करें।

Step 1- सबसे पहले आपको अपने Blogger के डैशबोर्ड में लॉगिन होना है।

Step 2- अब आपको डेशबोर्ड में Settings पर क्लिक करके Posts and Comments पर क्लिक करना है।
How to Use Blogger Post Template in Blog Post?,   Techly360: Blogging Resources and Blog Growth Strategies:   Save time creating blog posts with these custom post templates?   How to Create and Customize Blogger Post Template?

Step 3- अब आपको Post Template दिखेगा और Add पर क्लीक करे।
get free premium blogger post template

Step 4- अब एक बॉक्स खुलेगा।इस बॉक्स में आपको Post Template की जो HTML Code है इस बॉक्स में पेस्ट कर देना है।और सेव कर दे।
How to Use Blogger Post Template in Blog Post?,  blog post template html,  blog style template,

तो इस प्रकार से आप अपने ब्लॉगर में Blogger Post Template को आसानी पूर्वक लगा सकता है।

नोट:-आपको यह आर्टिकल कैसा लगा।आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।या किसी प्रकार का सुझाव देना भी चाहते है तो आप नीचे कमेन्ट बॉक्स में अपनी राय हमारे साथ साझा कर सकते है।

No comments:

Post a Comment