नमस्कार दोस्तो ! स्वागत है आपका Techly360 ब्लॉग में।तो आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है Blog Traffic के बारे में।क्या आपको पता है कि Traffic क्यो जरूरी है और इस Traffic को हम अपने ब्लॉग में कैसे लाये।इन सभी बातों को हम इस आर्टिकल में जानेंगे।तो बने रहिये इस आर्टिकल में और जानिए विस्तार पूर्वक।
Blog Par Unlimited Traffic Kaise Laye |
Blog Traffic क्या है?
अगर आप ब्लॉगिंग करते है या ब्लॉगिंग में इंटरेस्ट रखते है।तो आपको Blog Traffic के बारे में जरूर पता होगा।अगर नही पता तो मैं बता दूं कि किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट में जब लोग पढ़ने जाते है तो उसे हम ट्रैफिक कहते है।ट्रैफिक हमारे ब्लॉग या वेबसाइट में कई प्लेटफॉर्म से आते है।इंटरनेट पर कई प्रकार के प्लेटफार्म उपलब्ध है जहाँ से हमारे ब्लॉग में लोग कुछ पढ़ने आते है।तो नीचे हम जानेंगे कि Traffic क्योकि जरूरी है ब्लॉग के लिए।
Blog में Traffic क्यो जरूरी है?
अभी हमने ऊपर जाना है कि Blog Traffic क्या है।लेकिन अभी हम जानेंगे कि Blog में Traffic क्यो जरूरी है? तो मैं आपको बता दूं कि आजकल जितने भी लोग ब्लॉगिंग करते है उनका सिर्फ एक ही मकसद है,कि वो पैसा कैसे कमाए।तो मैं आपको बता दूं कि अगर आपको ब्लॉगिंग करके पैसा कमाना है तो आपको अपने ब्लॉग में Advertisement या Affiliate लिंक लगाना होगा। लेकिन जब तक आपके ब्लॉग में ट्रैफिक नही आएगा तो ये सभी पैसे कमाने के तरीके व्यर्थ है। क्योंकि अगर ट्रैफिक आता है तो आपके Advertisement या Affiliate लिंक पर क्लिक होंगे।तब जाकर आपकी कमाई शुरू होगी।
Also Read - Meta Tag Generator Tool For Blogger
Traffic कैसे बढ़ाये?
तो ऊपर हमने Blog Traffic और इसके फायदे के बारे में जान लिया।लेकिन अब हम जानेंगे कि कैसे हम अपने Blog में Traffic बढ़ा सकते है।आपको पता होगा कि हम ट्रैफिक Google से लेना चाहते है।पर Google से ट्रैफिक लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने आर्टिकल रैंक करवाना होगा।लेकिन ये इतना आसान नही होता।तो अगर आप नए है तो आपको गूगल से ट्रैफिक नही आएगा।तो आप किस किसी दूसरे प्लेटफॉर्म से कैसे ट्रैफिक ले सकते है।तो नीचे मैने विस्तारपूर्वक बताया है।तो पढ़ते रहिये और जानते रहिये।
कृप्या ध्यान दे !
अगर आपको सर्च इंजिन से ट्रफिक चाहिए तो आपको अपने साइट को सर्च कंसोल में सबमिट करना होगा।● Facebook (Traffic Source)
Facebook जिसका इस्तेमाल लगभग आप सभी लोग करते होंगे।सुबह से लेकर शाम तक इसका इस्तेमाल करते नही थकते।पर मैं आपको बता दूं कि आप अपने ब्लॉग के लिए इस फेसबुक से ट्रैफिक ले सकते है।इस फेसबुक में आपको अपने एकाउंट के अलावे यहाँ आपको Group और Page का ऑप्शन मिल जाता है। आप किसी ग्रुप में जुड़कर अपने ब्लॉग या ब्लॉग के अर्टिकल्स को शेयर करे। जिससे कि आपको ब्लॉग में अनलिमिटेड ट्रैफिक देखने को मिलेगा।तो आपको यह काम अभी से करना चाहिए।
● Whatsapp (Traffic Source)
Facebook के बाद Whatsapp का इस्तेमाल लोग करते है।आपको इस Whatsapp में भी ग्रुप्स का फ़ीचर्स मिल जाता है।आपको इस ग्रुप में भी अपने अर्टिकल्स शेयर करने है ताकि लोगो को आपके ब्लॉग के बारे में पता चल सके।यह तरीका भी बहुत ही उपयोगी है।
● Telegram (Traffic Source)
Telegram यह नाम सुनने में थोड़ा पुराना लगता है।लेकिन यह नए वर्शन का Telegram है।यह भी एक Whatsapp की तरह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है।इसकी मदद से हम वो सभी काम कर सकते है जो हम Whatsapp में करते है।इसमें Whatsapp से ज्यादा फीचर है।इस Telegram में आपको यूट्यूब जैसे चैनल और ब्राउज़र का फीचर मिल जाता है।आपको इस Telegram में अपने अर्टिकल्स को शेयर करना है।जिससे कि आसानी से आपको अपने ब्लॉग के लिए ट्रैफिक मिल सके।
● Pinterest (Traffic Source)
यह Pinterest भी एक बहुत प्रचलित और बहुत उपयोगी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है।इस प्लेटफार्म पर लोग अपनी एकाउंट बनाकर फोटो शेयर करते है साथ ही आपको फोटो के साथ URL शेयर करने का ऑप्शन भी मिल जाता है।अगर आप इसे शेयर करते है तो आपको बहुत ही अच्छी ट्रफिक मिलेगी।
● Twitter (Traffic Source)
आपको Twitter के बारे में बताने की जरूरत ही नही।क्योकि लगभग आप सभी Twitter के बारे में जानते है।यह दुनिया का सबसे ज्यादा नए खबर देने वाला प्लेटफॉर्म है।अगर किसी प्रकार की नए खबर आते है तो आपको सबसे पहले इस Twitter पर ही मिलेगा।आपको भी इस प्लेटफॉर्म में एकाउंट बनाकर अपने प्रोडक्ट को शेयर करना है।जिससे कि अच्छी खासी ट्रैफिक देखने को मिलेगी।
निष्कर्ष-आपको यह Very Useful Tips For Gain Traffic का आर्टिकल कैसा लगा।आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।या किसी प्रकार का सुझाव देना भी चाहते है तो आप नीचे कमेन्ट बॉक्स में अपनी राय हमारे साथ साझा कर सकते है।
निष्कर्ष-आपको यह Very Useful Tips For Gain Traffic का आर्टिकल कैसा लगा।आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।या किसी प्रकार का सुझाव देना भी चाहते है तो आप नीचे कमेन्ट बॉक्स में अपनी राय हमारे साथ साझा कर सकते है।
No comments:
Post a Comment