Hi ✋ Friends,
Welcome to our Website Techno Guide No.1
फ्रेंड्स आज हम आपको बताएंगे कि किस प्रकार से आप अपने ब्लॉग अकाउंट को और ब्लॉगर में जो भी विजेट्स है उनको हटा / Delete सकते हो
Follow Below Steps
- 👉कॉन्टेक्ट विजेट्स कैसे हटाये?
1. Step :-सबसे पहले आप अपने ब्लॉगर अकाउंट को ओपन कीजिए और ओपन करने के बाद में आपको जो साइड बार नजर आ रही है उसमें लेआउट का ऑप्शन नजर आ रहा होगा कुछ इस प्रकार उस पर क्लिक कीजिए
2.Step :-लेआउट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बहुत सारी Widgets नजर आएंगे जिनको आप हटा भी सकते हो और ऐड भी कर सकते हो उन्हें Hide भी कर सकते हो आप साइड बार के Widgets , Footer के Widgets औरHeader के भी Widgets और मैन Widgets को ऐड कर सकते हो delete kr सकते हो
3. Step :-अब आप जिस विजेट्स को हटाना चाहते हो
उस पर क्लिक कीजिए जैसे कि आप कांटेक्ट का हटाना चाहते हो तो उस पर क्लिक कीजिए
मैं आपको जो पेज व्यूज वाला विजेट है वह हटा कर दिखाऊंगा
तो हटाने के लिए आप जो पेंसिल का है कौन नजर आ रहा है उस पर क्लिक कीजिए
Above Widget Deleting process
4. Step :-नीचे दिए गए पिक्चर में ऊपर की ओर जो दर्शाया गया है
नीले रंग से उस पर क्लिक करने से तो आप widgets को Hide और Show कर सकते हो
परंतु यदि आप इसे पूरी तरह हटाना चाहते हो या नहीं डिलीट करना चाहते हो
तो आप रिमूव के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए
5. Step :-रिमूव के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपके पास ही yes और no का ऑप्शन आएगा यस करते ही आप विजिट को पूरी तरह डिलीट कर पाओगे
- 👉ब्लॉगर ब्लॉग में अकाउंट कैसे हटाये?
आप अपने ब्लॉगर अकाउंट को डिलीट करने के लिए ब्लॉगर के डेस बोर्ड के सेटिंग में जाइए
सेटिंग पर 👆क्लिक करने के पश्चात
आप page स्क्रोल करते हुए नीचे↡ जाइए
और जहां आपको नीचे दर्शाया H Manage ब्लॉक टाइटल नजर आ रहा है उसके नीचे जो ग्रीन कलर से इंडिकेट किया गया है रिमूव योर ब्लॉग उस पर क्लिक कीजिए
क्लिक करने के पश्चात आपसे परमिशन मांगेगा और अगर आप yes करते हो तो आपका ब्लॉग परमानेंटली डिलीट 👍 हो जाएगा
Dosto Aap or bhi kuch janana chahte ho to hume follow kre
No comments:
Post a Comment