Blogger Vs Wordpress-2019 || Blogger Hosting-2019 - Technotips

Breaking

BANNER 728X90

Tuesday, 26 February 2019

Blogger Vs Wordpress-2019 || Blogger Hosting-2019

Blogger Vs Wordpress-2019 || Blogger Hosting-2019 

नमस्कार दोस्तों!अगर आप ब्लॉग्गिंग शुरू करना चाहते है तो ये आर्टिकल आपके लिए है|क्योकि ब्लॉग्गिंग के लिए सबसे जरुरी चीज़ है होस्टिंग|मतलब की आप अपने ब्लॉग को किस प्लेटफार्म पर खड़ा करना चाहते है|तो अगर आप ब्लॉग्गिंग  करते है तो आपके लिए दो प्लेटफार्म सामने आता है|वो प्लेटफार्म  Blogger और Wordpress है|अगर आप नही जानते की ब्लॉगर और वर्डप्रेस क्या है तो निचे पहले हम इसके बारे में जानते है|
Blogger Vs Wordpress-2019 || Blogger Hosting-2019
Blogger Vs Wordpress-2019

Blogger Kya Hai ?

तो अभी हम जानते है की Blogger क्या है?तो ब्लॉगर एक Google का ही प्रोडक्ट है|जो एक वेबसाइट बनाने का प्लेटफार्म है|अगर आप ब्लॉग्गिंग शुरू करना चाहते है तो यह आपके लिए एकदम सही प्लेटफार्म है|यह आपके लिए एकदम सही प्लेटफार्म इसलिए है क्योकि इस प्लेटफार्म में जो फीचर है एकदम सरल है|आपको समझने में कोई असुविधा नही होगी|

Wordpress Kya Hai ?

उपर हमने जाना Blogger के बारे में की Blogger क्या है?लेकिन अब हम जानेंगे Wordpress के बारे में|ये जो Wordpress है यह भी वेबसाइट बनाने का एकदम पावरफुल प्लेटफार्म है|अगर हम तुलना करे Wordpress की Blogger से तो Wordpress ज्यादा शक्तिशाली है Blogger से|इस प्लेटफार्म में आपको Advance फीचर मिलते है|जो की आपकी वेबसाइट को आसानी से गूगल में रैंक करवा सकते है|

Blogger Hosting 

उपर हमने जाना Blogger और Wordpress के बारे में|अब हम जानेंगे की ये होस्टिंग क्या है|चाहे वो Blogger हो या Wordpress की|तो अभी हम जानते है Blogger के होस्टिंग के बारे में|की यह ब्लॉगर की होस्टिंग क्या है?और क्या हमें ब्लॉग्गिंग शुरू करने के लिए हमे इस होस्टिंग की जरुरत पड़ेगी|
तो आप यह जान लीजिये की जो होस्टिंग होती है|वो इन्टरनेट पर ऑनलाइन स्टोरेज होटी है|इसमें आप अपने फाइल्स को अपलोड कर सकते है|हमे ब्लॉग्गिंग करने या वेबसाइट चलने के लिए होस्टिंग की जरुरत पड़ती है|यह जरुरी इसलिए पड़ती है क्योकि हमें बहुत सारी फाइल्स अपलोड करना पड़ता है|चाहे वो थीम हो या फोटोज|सबसे जरुरी बात की अगर आप  Blogger पर ब्लॉग्गिंग कर रहे है तो आपको ब्लॉगर पर होस्टिंग एकदम free मिल जाएगी|

Also Read-Top 3 Plagiarism Checker Tools

Wordpress Hosting 

उपर हमने जाना Blogger Hosting के बारे में|अब हम जानेंगे Wordpress Hosting के बारे में|अगर आप Wordpress पर अपना साईट शुरू करने की सोच रहे है तो बहुत अच्छी बात है|लेकिन इससे पहले आप यह जानिए की आपको Wordpress को Install करने के लिए आपको Hosting की जरुरत पड़ती है|यह होस्टिंग आपको किसी Hosting Seller से खरीदना पड़ेगा|चाहे आप Godaddy से ख़रीदे या Hostinger से|तो Wordpress में वेबसाइट बनाने के लिए आपको होस्टिंग लेनी ही पड़ेगी|अगर आप होस्टिंग लेते है तो होस्टिंग कुछ इस प्रकार से है|
  • 250 Rs-p/mo
  • 350 Rs-p/mo
  • 4500 Rs-p/yr
  • 5000 Rs-p/yr
तो अगर आप होस्टिंग खरीदते है Wordpress के लिए तो इसी प्रकार से खरीदनी पड़ेगी|जैसा की आपको उएर दिखा है|लेकिन ऐसे भी कई Plateforms है जहा से आप free में होस्टिंग ले सकते है|

Blogger Vs Wordpress-2019 Wich is The Best?

अब बात रही की अगर आप ब्लॉग्गिंग शुरू करना चाहते है तो आपके लिए सबसे बेहतर कौन रहेगा|अगर आप मेरी मने तो आपके लिए अभी Blogger ही बेस्ट रहेगा क्योकि अगर आप शुरुआती दौर में है तो अआप्को ब्लॉगर ही सेलेक्ट करना चाहिए|क्योकि इसमें आपको सिर्फ एक Domain की ही जरुरत पडती है|और अगर आप थोड़े पुराने और एडवांस हो तो आप Wordpress सेलेक्ट कर सकते है|

नोट:-उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है|आपको कैसा लगा निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरुर बताये|

No comments:

Post a Comment