Top 3 Free Plagiarism Checker Tools-2019
नमस्कार दोस्तों ! अगर आप ब्लॉग्गिंग करते है तो यह आर्टिकल आपके लिए है|क्योकि इस आर्टिकल में मैंने ऐसे टूल्स के बारे में बताया है|जिसकी जरुरत हर एक ब्लॉगर को पड़ती है|सबसे पहले हम यह जान लेते है की कौन सी टूल के बारे में हम आज इस आर्टिकल में जानेंगे|यह टूल है Plagiarism Checker Tool जी हाँ|इसी टूल के बारे में हम जानेंगे|अगर आप ब्लॉग्गिंग करते है तो आप ने इसके बारे में जरुर से सुना होगा|अगर आपको नही पता की इस टूल का क्या काम है|तो सबसे पहले हम यह जान लेते है की इस टूल से हमें क्या मदद मिलेगी|Plagiarism Checker Tools-2019 |
तो मान लीजिये की आपने कोई आर्टिकल या पोस्ट लिखा अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए|तो यह आर्टिकल ब्लॉग या वेबसाइट पर पब्लिश करने से पहले सबसे जरुरी बात यह होटी है की यह आर्टिकल Plagiarism Free आर्टिकल होना चाहिए|मतलब की आपके आर्टिकल में कोई कॉपी कंटेंट नही होना चाहिए|अगर आप पने मन से भी आर्टिकल्स लिखते है तब भी कई बार आपका आर्टिकल कॉपीराइट में चला जाता है|तो इसी Plagiarism को चेक करने के 3 ऐसे टूल्स बताने वाला हूँ|जिसकी मदद से आप चेक कर सकते है की आपका कंटेंट कॉपीराइट फ्री है या नही|तो चलिए निचे हम जानते है इन तीन वेबसाइटों के बारे में|
इसे भी पढ़े-Best Blogger Tamplate Website-2019
#1 SmallSEOTool (Plagiarism Checker)
SmallSEOTool एक ऐसा टूल है जो गूगल के टॉप पर आता है|मेरा मतलब है अगर आप गूगल में जाकर सर्च करते है Plagiarism Checker तो आपको सबसे पहले SmallSEOTool ही आएगा|मतलब की यह एक ट्रेंडिंग SEO Tool है|आप यह जान लीजिये की यही टूल सबसे अधिक सर्च होता है|इसका उपयोग कैसे करना ही?तो सबसे पहले इतन याद रखना है की इसमें अधिक से अधिक एक बार में 1000 शब्द ही चेक हो सकते है|पहले आपको अपने जो आर्टिकल लिखा है आपको उसे कॉपी करके इस वेबसाइट में पेस्ट करना है|उसके बाद Check Plagiarism पर क्लिक करना है|अब सर्च होने के थोड़ी देर में आपको दिखा देगा की आपका कंटेंट कितना प्रतिशत ओरिजिनल है|और अगर कोई कॉपीराइट है तो वह कौन सी लाइन है|सब कुछ आपको free में मील जाएगा|आपको इस वेबसाइट का लिंक निचे मिल जाएगा|Small SEO Tools Link-Click Here
#2 Grammarly (Plagiarism Checker)
Grammarly जो एक गूगल का प्रोडक्ट है|इसमें भी Plagiarism Checker का फीचर उपलब्ध है|आप सब जानते है की rammarly का उपयोग हम आपनी English में होने वाली गलतियों को सुधारने के लिए करते है|अगर आप कोई पैराग्राफ लिखते है तो कई बार आपका स्पेल्लिंग गलत हो जाता है|तो Grammarly इसे सुधर देता है|तो इस वेबसाइट में Plagiarism को चेक करने के लिए भी अपने कंटेंट को कॉपी करे और इसमें पेस्ट करके|चेक करे आपको यहाँ भी रिजल्ट मिल जाएगा|इस वेबसाइट लिंक भी निचे है|Grammarly Link-Click Here
#3 DupliChecker (Plagiarism Checker)
DupliChecker गूगल सर्च रैंकिंग पर दुसे नंबर पर आता है|मतलब इसका भी डाटा सही है|अगर आपको इस वेबसाइट से चेक करना है तो लिंक निचे उपलब्ध है|इस वेबसाइट में भी आपको अपने आर्टिकल को कॉपी करके पेस्ट करन है|उसके बाद आपको चेक करना है|और आपको आपका रिजल्ट मिल जाएगा|DupliChecker Link-Click Here
अगर आप चाहे तो इसके अलावे भी बहुत सारी वेबसाइट और टूल्स है जिसकी मदद से आप आसानी से अपनी कंटेंट की Plagiarism Check कर सकते है|
नोट:-आपको यह आर्टिकल कैसा लगा|निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरुर बताये|या आपको किसी प्रकार की जानकारी चाहिए या अपनी सुझाव देने के लिए निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट्स जरुर करे|
No comments:
Post a Comment