Top 5 Features In Letest GB Whatsapp 2019 || Techly360 - Technotips

Breaking

BANNER 728X90

Sunday, 17 February 2019

Top 5 Features In Letest GB Whatsapp 2019 || Techly360

Top 5 Features In Letest GB Whatsapp 2019 

नमस्कार दोस्तों!आज हम इस आर्टिकल बात करने वाले है Whatsapp के बारे में|ऐसे Whatsapp तो आप सभी यूज़ में लेते है|पर क्या आपने कभी GB Whatsapp के बारे में सुना है|ये GB Whatsapp क्या है|इससे क्या क्या होता है|क्या यह सही है?तो aaj के इस आर्टिकल में इस सभी के बारे में हम जानेंगे|और साथ में जानेंगे इस GB Whatsapp के Top 5 Features के बारे में|तो चलिए शुरू करते है|
Top 5 Features In Letest GB Whatsapp 2019 || Techly360
Top 5 Features In Letest GB Whatsapp 2019 

GB Whatsapp Kya Hai?

तो सबसे पहले हम जान लेते है की ये GB Whatsapp के बारे में|GB Whatsapp असली Whatsapp यानी प्लेस्टोर से जो Whatsapp आप डाउनलोड करके उपयोग में लेते है उसका Mode Version है|कुछ डेवलेपोर्स ने इस Whasapp को क्रैक करके इसको अच्छे से मॉडिफाई किया है|असली Whatsapp से कुछ अधिक फीचर भी ऐड किया है जो प्लेस्टोर के व्हात्सप्प में उपलब्ध नही है|तो इन फीचर्स के बारे में हम निचे विस्तार से पढेंगे|तो चलिए पढ़ते है|

GB Whatsapp के Top 5 फीचर्स निचे निम्नलिखित है|


#1 Anti-Revoke Feature 

तो GB Whatsapp में सबसे अच्छा फीचर यही लगता है|इस फीचर का नाम Anti-Revoke Feature है|अब यह जान लेते है की इस फीचर का क्या उपयोग है|तो इस फीचर का इस्तेमाल करके आप किसी भी मिडिया फाइल को डिलीट होने से बचा सकते है|जैसे की अगर आपके पास कोई फाइल भेजता है|और वो उस फाइल को भेजते ही डिलीट कर देता है वो भी डिलीट फॉर एवरीवन करके तो आपके पास से भी वो फाइल डिलीट हो जाता है|अगर आपने उस फाइल को डाउनलोड नही किया है तो|लेकिन अगर आपने Anti-Revoke Feature को चालू करके रखा है तो आपके पास से वो फाइल डिलीट नही होगा|लेकिन जिसने वो फाइल भेजा है|उसके पास फाइल deleted शो होगा| तो यह फीचर शायद आपके काम का होगा|

#2 Hide Chat Feature 

GB Whatsapp में यह फीचर भी बहुत खास है|क्योकि अगर आपका Whatsapp आपके घर वाल रोजाना चेक करते है तो यह फीचर आपके लिए एकदम सही है|अब इसका क्या काम है?तो फीचर की मदद से आप अपने पेर्सनोल चाटिंग जैसे गर्लफ्रेंड जो की प्राइवेट हो उसे Whatsapp में ही छुपा सकते है|उसमे पासवर्ड लगाना पड़ता है तो आप इस फीचर का लाभ उठा सकते है|

#3 DND Mode Feature  



आपने DND के बारे में देखा होगा स्मार्टफोन में या Sim Card में भी यह फीचर दखा या सुना होगा|लेकीन अब यह DND Mode का फीचर GB Whatsapp में जोड़ दिया गया है|अब यह जान लेते है की इस फीचर का क्या फायदा है?तो अगर आप कभी Youtube में विडियो देख रहे है या कोई काम कर रहे है और बार बार आपके Whatsapp पर Notification आता है तो इस सिचुएशन में अगर आप DND Mode को activate करते है तो आपके पास कोई भी Notification नही आएगा|आपके Whatsapp से इन्टरनेट कनेक्शन डीकनेक्ट हो जाता है|तो यह फीचर भी काफी उपयोगी है|

#4 Status Download Feature 

अगर आप Whatsapp को अच्छी तरह से उपयोग करते है तो आपने कभी न कभी Whatsapp के स्टेटस फीचर का यूज़ जरुर किया होगा|तो आपने इसमें फोटोज ,वीडियोस जरुर डाले होंगे|और आपके कांटेक्ट के फ्रेंड्स इसे देखते है|लेकिन आपके फ्रेंड्स इसे डाउनलोड नही कर सकते है|या आपके फ्रेंड्स अपलोड करते है तो आप भी इसे नही डाउनलोड कर सकते है|लेकिन अगर आप GB Whatsapp का यूज़ करते ही तो  तो आप वीडियोस और फोटोज की डाउनलोड कर सकते है|आपको सिर्फ आपके फ्रेंड द्वारा उपलोड फोटो या विडियो को ओपन करना है और उपर दाये तरफ तीन विन्दियो पर क्लिक करना है|और वह आपको डाउनलोड का बटन दिखेगा|आपको उस बटन पर क्लिक करना है और आपका विडियो या फोटो आपके गैलरी में सेव हो जायेगा|

#5 Theme Change Feature  

जी हाँ अगर आप GB Whatsapp का यूज़ करते है तो आप अपने अनुसार GB Whatsapp की थीम को बदल सकते है|अगर आपको स्टॉक थीम पसंद न ए तो यहा आपको और भी थीम डाउनलोड करने का आप्शन मिल जाता है|तो यह भी GB Whatsapp की एक खास फीचर है|

क्या यह आपके लिए सेफ है?

अगर आपको कुछ एक्स्ट्रा फीचर चाहिए तो आपके लिए यह Whatsapp एकदम सही है|और अगर आपको अपने डेटा के लीक होंने का डर है तो आप Playstore से ही डाउनलोड करके Whatsapp यूज़ करे|और एक बात की यह GB Whatsapp Playstore पर उपलब्ध नही है|इसे आपको गूगल पर सर्च करके ही डाउनलोड करना पड़ेगा|

नोट:-अगर आपको किसी प्रकार की समस्या आती है इस आर्टिकल को पढने में तो निचे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट जरुर करे|और आपको इस Whatsapp में कौन सी फीचर पसंद आई है|ये भी कमेंट करके जरुर बताये|

No comments:

Post a Comment