Vivo V15 Pro Full Review In Hindi
Vivo एक ऐसा स्मार्टफोन कम्पनी है जिसने कई बार अपने फ़ोन में बहुत सारे नए नए बदलाव किये है|इसमें से एक है Indisplay Fingerprint Sensor ये काफी प्रचलित हुआ|अब तो लगभग सभी कम्पनिया ही इस फीचर का उपयोग करने लगी है| इसने अपने फोंस में पॉप अप कैमरा का भी फीचर जोड़ा|ये फीचर भी काफी प्रचलित है अब भी|लेकीन आज हम Vivo द्वारा एक नये फ़ोन लांच करने की घोषणा कर दी गयी है|यह फ़ोन है Vivo V15 Pro |इस फ़ोन के बारे में हम सब कुछ जानेंगे की यह फ़ोन कब रिलीस होगा |इसके क्या स्पेसिफिकेशन है|यह सब कुछ आपको निचे इस आर्टिकल में पढने को मिल जएगा|Vivo V15 Pro Full Review |
Vivo फिर से एक नया इतिहास बनाने को तैयार है|Vivo के इस नए फ़ोन Vivo V15 Pro में 32 MP की सेल्फी कैमरा जो पॉप अप फीचर के साथ आएगा|यह सिर्फ विवो करने जा रही है|इससे पहले तो कई कम्पनियों ने ऐसा किया पर 32MP के साथ सिर्फ Vivo ने कर दिखाया है|अब आपको इस फ़ोन के सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में बताते है|
Specifications:-
- Brand- Vivo
- Model-V15 Pro
- Display- 6.39 Inches
- Battery- 3700mAh
- Processor- Octa-Core
- RAM- 6GB
- Storage- 128GB
- OS- Android
- Resolution- 1080P
- Front Camera- 32 Megapixel
- Rear Camera- 48MP+8MP+5MP
- Fast Charging- Yes (With Dual Charging Engine)
- USB Type- C
hardware Of Vivo V15 Pro
Vivo ने पने इस नये फ़ोन में हार्डवेयर के रूप में प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 675 का Octa-Core का प्रयोग किया है|साथ ही RAM 6 GB के साथ Internal Storage 128 GB दिया है|Vivo V15 Pro Lauch Date
रुमौर्स की मने तो यह फ़ोन इंडिया में 20 फरवरी 2019 को Vivo द्वारा लांच किया जा सकता है|यह फ़ोन Flipkart या Amazon पर उपलब्ध हो सकता है|जब यह फ़ोन लांच होगा तो आप इसके ऑफिसियल साईट पर जाकर पूरी खबर ले सकते है|
Vivo V15 Pro Price In India
अगर हम बात करे Vivo के इस नए फ़ोन की प्राइस की तो यह अभी तक सुनिश्चित नही है की इसका प्राइस कितना होगा|लेकिन रुमोर्स की मने तो इस फ़ोन का प्राइस इंडिया में लगभग 33,000 रु हो सकता है|लेकिन अगर आपको इसका वास्तविक प्राइस जानना है तो आपको लौन्चिंग डेट तक इंतजार करना होगा|
नोट:-अगर आपको किसी प्रकार की त्रुटी इस आर्टिकल में दिखी या किसी प्रकार का सुझाव देना है तो आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरुर बताये|
No comments:
Post a Comment