OnePlus 7 Specifications-Price-Cons - Technotips

Breaking

BANNER 728X90

Friday, 8 March 2019

OnePlus 7 Specifications-Price-Cons

नमस्कार दोस्तो ! आज के जमाने मे तो दिन पर दिन एक नए स्मार्टफोन कंपनिया डिजिटल दुनिया मे अपनी कदम जमाने मे लगे है।चाहे वो कोई छोटी सी स्मार्टफोन की कंपनी ही क्यो न हो।कुछ सालों पहले तो स्मार्टफोन की दुनिया मे कुछ न चुने नाम ही हुआ करते थे।जैसे कि Apple ,Samsung ,Blackberry जैसी कुछ कंपनियां ही थी जो अपनी धाक जमाये हुए थी।तो इसी दौर में जब लोगो द्वारा स्मार्टफोन की मांगो में इजाफा देखने को मिला तो एक से एक कंपनियों की एक लाइन सी लग गई।तो पिछले कुछ सालों में इतने सारे ब्रांड लांच हुए की क्या बताया जाए।
OnePlus 7 Specifications-Price-Cons
OnePlus 7 By Rumors

तो इसी होड़ में एक नाम उभर कर सामने आया।वो नाम था-One Plus का।जी हाँ आपने एकदम सही सुना-One Plus यह एक ऐसी कंपनी है जिसने कुछ समय मे ही अपनी धाक दुनिया को दिखानी शुरू कर दी थी।जिसने जितने भी फ़ोन लांच किए सभी।उच्च स्तरीय मूल्य के स्मार्टफोन है।अगर हम बात करे इसके फ़ोन की तो इसकी सबसे प्रचलित फ़ोन थी One Plus 6 और One Plus 6T ये दोनों फ़ोन बाज़ार में बहुत प्रचलित और धरल्ले से बिकी।जिससे कि इस कंपनी को काफी उत्साह प्राप्त हुआ।

तो अब इस कंपनी ने शायद एक और नई फ़ोन लांच करने की सोची है।यह बात रयूमर्स से पता चला है।लेकिन यह सच है कि यह One Plus कंपनी अपनी नई फ़ोन लांच करेगी।इस फ़ोन का नाम है One Plus 7 अगर आप रोजाना टेक रिलेटेड अपडेट पाने के शौकीन है तो इस One Plus 7 के बारे में जरूर से सुना होगा।

Also Read-Realme 3 Specifications

तो आज हम इस नए आने वाले फ़ोन के बारे में जानेंगे।अभी तक One Plus कंपनी की तरफ से कोई भी जानकारी शेयर नही की गई है इस फ़ोन को लेकर।तो अभी आप जितनी भी जानकारी लेने वाले है इस आर्टिकल में ये सभी जानकारियां रयूमर्स के हवाले से है।

Processor-रयूमर्स के हवाले से खबर है कि One Plus ने अपने इस One Plus 7 में Snapdragon 855 चिपसेट के साथ Qualcomm Processor का उपयोग किया है।जो कि इस रेंज के फ़ोन के हिसाब से ठीक ठाक ही है।ओर इसमे Adreno 640 GPU का भी इस्तेमाल शायद किया गया हो।और इस फ़ोन में गेमिंग परफॉर्मेंस भी बहुत बेहतरीन होने वाली है।

रयूमर्स के मुताबिक इस फ़ोन की डिस्प्ले 6.5 इंच की होगी।जो कि Optic AMOLED स्क्रीन वाली डिस्प्ले होने वाली है।यही नही सुनने में यब भी आ रहा है कि यह फ़ोन फास्टेस्ट Face Unlock फीचर के साथ आने वाला है।

बात करे इस फ़ोन की वेरिएंट की तो यह फ़ोन शायद 8 GB RAM के साथ 128GB और 12GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा।रयूमर्स के मुताबिक इस फ़ोन में तीन रियर कैमरा होने वाले है।जो कि 48MP+20MP+5MP का होगा।वही जो फ्रंट यानी सेल्फी कैमरा है वह 16MP का होगा।जो कि पॉप-अप फीचर के साथ आएगा।

One Plus का यह फ़ोन Oxygen 9 के साथ एंड्रॉयड वर्शन 9 Pie पर आधारित होगा।रयूमर्स की माने तो इस फ़ोन में 4000mAh की बैटरी रहेगी।जो कि सुपर फास्ट चार्जिंग यानी डैश चार्जिंग के साथ आने वाली है।

अब अगर बात की जाए इस फ़ोन की प्राइस की तो इस फ़ोन की प्राइस लगभग $569 रहेगी।जो कि भारतीय रुपये के अनुसार 39,800 रु के करीब रहेगा।

नोट:-आपको इस इस फ़ोन की स्पेसिफिकेशन कैसी लगी।नीचे कमेंट करके जरूर बताये।और अपनी रिएक्शन देना न भूले

No comments:

Post a Comment