Reverse Image Search Feature in Whatsapp-Hindi
नमस्कार दोस्तों ! जैसा की आप जानते है की आज के दिन में Whatsapp एक हमारे जीवन कहे या रोजमर्रा का एक अभिन्न अंग बन चुक है|तो आज कल लगभग 99.99% लोगो के पास स्मार्टफ़ोन उपलब्ध है|तो लगभग सभी आज कल Whatsapp भी जोरो शोरो से उपयोग में ले रहे है|जब से भारत में Jio नेटवर्क का शुरुआत हुआ है|तब से भारत दुनिया का पहला देश बन गया है इंटरनेट डेटा की खपत करने के मामले में|आजकल भारत के लगभग हर घर में Jio उपलब्ध मिल जाएगा|Reverse Image Search Feature |
जैसा की आप सभी जानते है की आजकल Whatsapp कितना उपयोग में लिया जा रहा है|अगर आपने देखा होगा तो कभी आपके Whatspp Groups में बहुत ही उटपटांग सी फोटोज आती है या कभी कोई बहुत ही अजीब अजीब सा SMS भी सेंड करता है|अगर आप Whatsapp का उपयोग सही कामो के लिए करते है तो इसका कई लोग गलत उपयोग भी कर लेते है|
Reverse Image Search Feature Kya Hai ?
जैसा की आप सभी लोग जानते है की Whatsapp एक सोशल माडिया प्लेटफ़ॉर्म है|जहा आप अपने दोस्तों से चैटिंग कर सकते है|यहाँ फोटोज और वीडियोस भी सेंड कर सकते है|इस Whatsapp में आपको Group का फीचर भी मिल जाता है|जहा कई लोग एक साथ चैटिंग के साथ अपनी अपनी सुझाव और राय शेयर करते है|ऐसे में Whatsapp में और कई विभिन्न प्रकार के फीचर मिल जाते है जो आपके लिए बहुत ही उपयोगी है|
इसी बिच रुमोर्स के बिच से एक खबर निकल के आ रही है की व्हात्सप्प एक नया फीचर लांच करने वाला है|इस फीचर का नाम है- Reverse Image Search Feature या बोल सकते है Image Search Feature आप इन दोनों में से कोई भी नाम इस्तेमाल कर सकते है|
Reverse Image Search Feature Ka Labh ?
Whatsapp के द्वारा इस फीचर को लांच करने का बीएस एक ही मकसद है|की अफवाहों पर नकेल कसना|अगर आप एक Whatsapp यूजर है तो आपके पास भी कई ऐसे फोटोज आते है|जिन पर शायद यकीं ही नही किया जा सकता है|क्योकि ये फोटोज पूरी तरीके से एडिट करके बनायीं जाती है|लेकिन जरा सा भी नही लगता है की ये एडिटेड फोटो है|तो लोग भी इन अफवाहों का शिकार हो जाते है|
इसी को देखते हुए Whatsapp ने भी एक नई फीचर लांच की है|ये फीचर सिर्फ अभी एंड्राइड डिवाइस के लिए ही उपयोग होगा|IOS के लिए अभी कोई खबर नही है|इस फीचर की मदद से आप Whatsapp पर आये हुए किसी भी फोटो की सच्चाई का पता लगा सकते है आसानी से|
Reverse Image Search Feature Ka Upyog ?
अब बात आती है की हम इस फीचर का इस्तेमाल कैसे क्र सकते है|तो यह जान लीजिये की इसका उयोग एकदम सरल और बिलकुल आसन है|क्योकि Whatsapp ने अपने इस Reverse Image Search Feature को Google के साथ लिंक कर दिया है|यह फीचर Google के साथ मिलकर काम करेगा|
- इस फीचर का लाभ उठाने के लिए आपको Whatsapp के Beta Version का Update करना होगा|
- अब आपके पास अगर कोइ किसी प्रकार की फोटो भेजता है तो आपको उसे डाउनलोड कर लेना है|
- अब इस फोटो को Whatsapp से ही ओपन करना है|
- अब आपको उपर तीन बिन्दुए दिखेगी|उस पर क्लिक करना है|
- आब आपको वह एक Search Image का आप्शन मिलेगा|उसपर क्लिक करे|
- अब आपको कोई ब्राउज़र सेलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा तो आप Google Chrome को सेलेक्ट करे|
- आब आपको इस फोटो के बारे में सब कुछ जानकारी मिल जाएगा की यह फोटो वास्तविक है या कोई एडिटेड फोटो है|
तो इस प्रकार से आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते है|हो सकता है की यह फीचर अभी आपके Whatsapp में नही आया हो|क्योकि यह अभी टेस्टिंग मोड पर है|तो कुछ समय लगेगा इस फीचर को Publicly लांच होने में|तो आपको कुछ समय इन्तेजार करना पड़ेगा|
नोट:-अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो इस आर्टिकल को शेयर करे और निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करे|और अपनी रिएक्शन देना न भूले|
No comments:
Post a Comment