Best 10 Free Blogger Templates For Beginners
नमस्कार दोस्तो ! स्वागत है आपका Techly360 ब्लॉग में।तो आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है Best Free Blogger Template के बारे में।अगर आप ब्लॉगिंग के क्षेत्र में नए है या आपने अभी अभी ब्लॉगिंग शुरू किया है।तो आपको सबसे पहले अपने ब्लॉग लेआउट को आकर्षक दिखाने के लिए टेम्प्लेट का इस्तेमाल करना पड़ता है।वैसे टेम्प्लेट मार्केट में दो प्रकार के होते है।पहला फ्री और दूसरा प्रीमियम।फ्री वाला टेम्प्लेट तो आपको इंटरनेट पर फ्री में मिल जाता है पर प्रीमियम टेम्प्लेट को खरीदना पड़ता है।ये प्रीमियम टेम्प्लेट काफी महंगा भी होता है।अगर आप चाहे तो आप प्रीमियम टेम्प्लेट का भी इस्तेमाल कर सकते है।पर अगर आपको फ्री का टेम्प्लेट इस्तेमाल करना है जो कि SEO Friendly, Responsive और Adsense Ads Ready हो।तो आपके लिए नीचे बहुत से फ्री टेम्प्लेट दिए गए है।आपके इसका इस्तेमाल अपने ब्लॉग में कर सकते है।
Also Read-Meta Tag Generator Tool For Blogger
● Inroid (Free Blogger Template)
Inroid यह एक ब्लॉगर टेम्प्लेट है।यह टेम्प्लेट SEO Friendly, Responsive और Adsense Ads Ready के साथ आता है।यह टेम्प्लेट खासकर Micro Niche ब्लॉगिंग के लिए बहुत अच्छा है।अगर आप किसी खास Niche पर ब्लॉगिंग शुरू करने की सोच रहे है तो आपको यह टेम्प्लेट जरूर इतेमाल करना चाहिए।इस टेम्पलेट की लोडिंग स्पीड भी बहुत अच्छी है।
● Best Result (Free Blogger Template)
Best Result एक फ्री ब्लॉगर टेम्प्लेट है।यह टेम्प्लेट उन लोगो के लिए है जो लोग Result और Job वाली वेबसाइट बनाना चाहते है।अगर आप भी उन्ही लोगो मे से एक है तो आपको यह टेम्प्लेट जरूर से इस्तेमाल करना चाहिए।क्योंकि इस टेम्प्लेट में आप एकदम सरकारी रिजल्ट जैसी वेबसाइट बना सकते है ब्लॉगर में।यह टेम्प्लेट SEO Friendly, Responsive और Adsense Ads Ready है।साथ ही इस टेम्प्लेट की लोडिंग स्पीड भी ठीक है।
● News Plus (Free Blogger Template)
News Plus भी एक ब्लॉगर टेम्प्लेट है।यह टेम्प्लेट न्यूज ब्लॉग के लिए ठीक है।अगर आप ब्लॉगर पर न्यूज वेबसाइट बनाने की सोच रहे है तो यह टेम्प्लेट आपके लिए एकदम ठीक है।साथ ही यह टेम्प्लेट SEO Friendly, Responsive और Adsense Ads Ready है।साथ ही इस टेम्प्लेट की लोडिंग स्पीड भी ठीक है।इस टेम्प्लेट में आपको स्लाइडर का ऑप्शन भी मिल जाता है।
● Optima (Free Blogger Template)
Optima एक फ्री ब्लॉगर टेम्प्लेट है।यह सिंगल ग्रिड का पोस्ट लेआउट इंटरफ़ेस वाला टेम्प्लेट है।यह खासकर Tech Blog के लिए सही है।साथ ही यह टेम्प्लेट SEO Friendly, Responsive और Adsense Ads Ready है।आप इस टेम्प्लेट को नीचे डाउनलोड पर क्लिक करके फ्री में डाउनलोड कर सकते है।साथ ही अपने हिसाब से इस टेम्प्लेट को कस्टमाइज भी कर सकते है।
● Robusta (Free Blogger Template)
Robusta भी एक फ्री ब्लॉगर टेम्प्लेट है।आप इस टेम्प्लेट का इस्तेमाल Gadget और Review वाले ब्लॉग के लिए कर सकते है।साथ ही आप इस टेम्प्लेट का इस्तेमाल Tech Related Content वाले ब्लॉग के लिए भी कर सकते है।यह टेम्प्लेट SEO Friendly, Responsive और Adsense Ads Ready है।यह भी सिंगल ग्रिड का पोस्ट लेआउट इंटरफ़ेस वाला टेम्प्लेट है।इसे भी अपने अनुसार कस्टमाइज कर सकते है।
● Sora Apps (Free Blogger Template)
Sora Apps एक खास Niche Blog वाला फ्री टेम्प्लेट है।अगर आप Apps वाली Niche पर अपना ब्लॉग बनाने की सोच रहे है तो यह टेम्प्लेट आपके लिए है।एक टेम्प्लेट खासकर Apps वाली Niche के लिए ही बनाया गया है।साथ ही यह टेम्प्लेट SEO Friendly, Responsive और Adsense Ads Ready है।यह टेम्प्लेट Sora Template द्वारा हाल ही में लांच किया गया है।इस टेम्प्लेट का इंटरफेस काफी आकर्षक है और साथ ही टेम्प्लेट की स्पीड ठीक है।
● Magify (Free Blogger Template)
Magify भी एक फ्री ब्लॉगर टेम्प्लेट है।यह टेम्प्लेट Tech Related Blog के लिए बहुत खास है।यह टेम्प्लेट एकदम प्रीमियम टेम्प्लेट के जैसा दिखता है।साथ ही यह टेम्प्लेट SEO Friendly, Responsive और Adsense Ads Ready है।इस टेम्प्लेट का इंटरफेस काफी आकर्षक है और साथ ही टेम्प्लेट की स्पीड ठीक है।
● Blog Coupon (Free Blogger Template)
Blog Coupon एक खास Niche के लिए टेम्प्लेट है।अगर आप Coupons और Deals वाली ब्लॉग पर काम करते है तो यह टेम्प्लेट आपके लिए है।यह टेम्प्लेट फ्री और प्रीमियम दोनों में उपलब्ध है।साथ ही यह टेम्प्लेट SEO Friendly, Responsive और Adsense Ads Ready है।साथ ही टेम्प्लेट की स्पीड ठीक है।
● EasyCart (Free Blogger Template)
इस टेम्प्लेट का नाम EasyCart है।एक भी एक फ्री टेम्प्लेट है।यह टेम्प्लेट शॉपिंग वेबसाइट के लिए है।अगर आपका ब्लॉग या वेबसाइट शॉपिंग संबंधित है तो आपको यह टेम्प्लेट आपको इस्तेमाल करना चाहिए।आप इस टेम्प्लेट में ऐडसेंस के Ads भी इस्तेमाल कर सकते है।अगर आपको इस टेम्प्लेट मि Demo देखनी है तो नीचे लिंक है।और आप इसे डाउनलोड भी कर सकते है।
● SEO Rocket (Free Blogger Template)
इस टेम्प्लेट का नाम SEO Rocket है।नाम के जैसा इस टेम्प्लेट का काम भी SEO और Rocket के जैसा ही है।आप इस टेम्प्लेट का इस्तेमाल ब्लॉगिंग संबंधित, फूड ब्लॉग के साथ अन्य सभी प्रकार के ब्लॉग में कर सकते है।साथ ही यह टेम्प्लेट SEO Friendly, Responsive और Adsense Ads Ready है।इस टेम्प्लेट का इंटरफेस काफी आकर्षक है और साथ ही टेम्प्लेट की स्पीड भी काफी तेज है।
Also Read:- 5+ Google Adsense Approval Tricks in Hindi
नोट:-आपको यह Best 10 Free Blogger Templates आर्टिकल कैसा लगा।आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।या किसी प्रकार का सुझाव देना भी चाहते है तो आप नीचे कमेन्ट बॉक्स में अपनी राय हमारे साथ साझा कर सकते है।
No comments:
Post a Comment