नमस्कार दोस्तो ! स्वागत है आपका Techly360 ब्लॉग में।तो आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है GB Whatsapp के Features के बारे में।ये GB Whatsapp क्या है और इनके फीचर कितने सही है हमारे उपयोग के लिए।तो बने रहिये इस ब्लॉग में और जानिए GB Whatsapp Features के बारे में।
Latest GB Whatsapp Features |
● Whatsapp क्या है?
Whatsapp हमारे जीवन की एक मूलभूत इकाई बन चुका है।सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक Whatsapp पर Chatting करते नही थकते है लोग।बच्चों से लेकर बड़ो तक सभी Whatsapp इस्तेमाल करते है।Whatsapp एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है।यह एप्प एंड्रॉयड के लिए प्लेस्टोर और IOS के लिए एप्पस्टोर पर उपलब्ध है।इस एप्प का उपयोग दुनिया मे सबसे ज्यादा किया जाता है।इस एप्प की मदद से हम मैसेज चैटिंग, मीडिया शेयर जैसे कई प्रकार के कामो को कर सकते है।अब तो Whatsapp में UPI का ऑप्शन भी आने वाला है।यह Whatsapp Pay के नाम से आएगा।शायद यह फीचर अभी बीटा वर्शन में है।तो आपको इसके लिए कुछ समय इंतज़ार करना पड़ सकता है।
● GB Whatsapp क्या है?
उपर हमने अभी पढ़ा Whatsapp के बारे में।लेकिन अभी हम GB Whatsapp के बारे में जानेंगे।आजकल लोग अधिक से अधिक तकनीक का इस्तेमाल करना चाहते है।तो मैं आपको बता दूं कि ये GB Whatsapp भी एक प्रकार का Hi-Tech Whatsapp है।इसे हम Hi-Tech इसलिए बोल रहे है क्योकि यह GB Whatsapp भी काम उस Whatsapp की तरह ही करता है।पर इसमे तकनीक कूट कूट कर भरा गया है।यह तकनीक का मतलब फीचर्स से है।
GB Whatsapp को कुछ Developers ने ऑफिसियल Whatsapp को कस्टमाइज करके बनाया है।ऑफिसियल Whatsapp में आपको कुछ खास Features नही मिलते है।बस नॉर्मल सा काम करने वाला मैसेंजर जैसा होता है।पर इस GB Whatsapp में जो कि Developers द्वारा कस्टमाइज करके बनाया गया है इसमें इतने सारे फ़ीचर्स दिए गए है की यूजर्स को तुरंत ही पसंद आ जाता है।ये फीचर्स बहुत ही उपयोगी है।मैं आपको नीचे बहुत ही विस्तारपूर्वक इन सभी फीचर्स के बारे में विस्तार पूर्वक बताने वाला हूँ।
यह GB Whatsapp प्लेस्टोर या एप्पस्टोर पर उपलब्ध नही है।क्योंकि गूगल इसे गैरकानूनी मानता है।शायद आपको पता होगा कि Whatsapp को Facebook ने खरीद लिया है।अब अगर Whatsapp का नकल करके बाजार में लाता है तो यह नियमो का उल्लंघन ही है।पर इसके Features ने यूजर्स के दिल जीत लिया है।लोगो पर GB Whatsapp का भूत सवार है।GB Whatsapp के सामने कानूनी और गैरकानूनी कुछ नही दिखता है।साथ हो मैं बताऊंगा की कैसे आप इस GB Whatsapp को आसानी दे डाउनलोड भी कर सकते है।इसके फायदे भी है और नुकसान भी।मैं नही सभी चीजों को इस आर्टिकल में कवर करूँगा।
● GB Whatsapp Version Update
अगर आप स्मार्टफोन इस्तेमाल करते है तो आपको आपके फ़ोन में अपडेट जरूर दिखा होगा साथ आपने अपने फ़ोन को अपडेट भी किया होगा।पर अभी हम इस GB Whatsapp के Version Update के बारे में जानेंगे।वैसे ऑफिसियल व्हाट्सएप्प में अपडेट आने पर आप प्लेस्टोर में जाकर आसानी पूर्वक अपडेट कर लेते है।पर यह GB Whatsapp तो प्लेस्टोर पर उपलब्ध नही है।तो कैसे हम इसे अपडेट है।
मैं आपको बता दु की जब भी आपके GB Whatsapp पर अपडेट आएगा तो आपके Whatsapp पर Notify कर दिया जाएगा।जब भी आप अपना व्हाट्सएप्प ओपन करेंगे तो आपको वहा डाउनलोड या अपडेट का ऑप्शन दिखेगा।आप इसपर क्लिक करके सीधे GB Whatsapp के ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जाएंगे।वह से आपको इसे लेटेस्ट वर्शन की लिंक मिल जाएगी और आप इसे आसानी से अपडेट कर सकते है।
अब बात आती है कि यह अपडेट इस GB Whatsapp में आता क्यो है।तो आपको पता होगा कि हरेक दिन कोई न कोई फीचर लांच किया जा रहा है।तो हम तक वह फीचर पहुचाने के लिए आपको इस अपडेट से मुलाकात करना पड़ता है।जब भी Developers कुछ नया फीचर जोड़ते है।तो आपको एक अपडेट का नोटिफिकेशन आता है।आपको इसे अपडेट करने मात्र से ही वह फीचर आपके GB Whatsapp में जुड़ जाता है।
● Latest GB Whatsapp Features
तो आपने अब तक इस आर्टिकल में GB Whatsapp के बारे में बहुत कुछ जान लिया है।अब आपको इस GB Whatsapp के Latest Features के बारे में बताऊंगा।तो नीचे पढ़ते रहे।
DND Mod
आपने इस Mod का उपयोग अपने सर्विसेज को बंद करवाने के लिए किया होगा।पर हम बात GB Whatsapp की कर रहे है।आपको बता दूं कि यह Feature GB Whatsapp में एकदम सामने ऊपर की ओर होता है।इस फीचर का आइकॉन Wi-Fi के जैसा है।आप जब भी इस पर क्लिक करेंगे तो आपके Whatsapp से इंटरनेट कनेक्शन कट जाता है।जिससे आपको किसी प्रकार की Whatsapp नोटिफिकेशन नही मिलता है।अगर आपको फिर से इसे इनेबल करना है तो आपको इसी Wi-Fi पर क्लिक करना है।तो आपका GB Whatsapp फिर से काम करने लगेगा।
Status Download Feature
यह भी एक बहुत खास फीचर है इस व्हाट्सएप्प का।आपको व्हाट्सएप्प में एक Status का ऑप्शन मिलता है।वह आपके दोस्त या आप वीडिओज़ और फोटोज अपलोड करए है।कई बार आपको कुछ फोटो डाउनलोड करनी होती है।पर आप ऑफिसियल व्हाट्सएप्प में डाऊनलोड नही कर सकते है।पर अगर आप GB Whatsapp का इस्तेमाल करते है तो आपको वह स्टेटस देखते वक्त डाउनलोड का बटन मिल जाता है।तो आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
Auto Reply Massage
इस GB Whatsapp में कई खास फीचर्स है।जीनमें से एक Auto Reply Massage Feature है।इसका उपयोग हम तब कर सकते है।जब हम बहुत ज्यादा व्यस्थ होते है।अगर आप इसे इनेबल कर लेते है तो आपके Friends कुछ भी मैसेज करे तो उनको एक ऑटो रिप्लाई चला जाएगा।और आप उस ऑटो रिप्लाई को अपने अनुसार लिख सकते है।आप ऑटो रिप्लाई में जो भी लिखेंगे वो आपके दोस्तों के पास जाएगा।
Anti-Revoke Feature
यह फीचर सभी यूजर्स के लिए खास है।क्योंकि इसकी जरूरत सबको है।आपको पता होगा कि व्हाट्सएप्प में एक नया फीचर आया है डिलीट एवरीवन।इसकी मदद से भेजे गए फ़ाइल को आसानी से डिलीट कर सकते है।तो आपके साथ भी ऐसा हुआ होगा।आपको भी किसी ने कुछ भेज के डिलीट किया होगा।और आप सोच में पड़े है कि क्या भेजा था।पर जब आप इस Anti-Revoke Feature को एनेबल कर लेते है तो जब भी कोई फ़ाइल आपको भेज के डीलीट करेगा तब आपके पास से डिलीट नही होगा साथ ही जो डिलीट करेगा उसे दिखेगा की डिलीट हो चुका है।
Use More Fonts & Change Theme
वैसे तो ऑफिसियल Whatsapp को ज्यादा कस्टमाइज नही कर सकते है।पर आप इस GB Whatsapp में बहुत सारे अपने मन मर्जी के फॉन्ट्स का इस्तेमाल कर सकते है।आपको बहुत से फॉन्ट्स फ्री में मिलते है।जिसका इस्तेमाल करके आप अपने Whatsapp को बहुत ही स्टाइलिश बना सकते है।
साथ मे आप इस GB Whatsapp में अलग अलग प्रकार के थीम भी चेंज कर सकते है।जिससे कि आपका व्हाट्सएप्प कुछ अलग ही दिखेगा।यह सभी फीचर्स फ्री में उपलब्ध है।
Lock Feature
आपको इस GB Whatsapp में एक लॉक का फीचर मिल जाता है।जिसके उपयोग से आप अपने Whatsapp में लॉक लगा सकते है।आपको किसी थर्ड पार्टी एप्प को इनस्टॉल करने की जरूरत नही है।
Hide Chat Feature
आपको इस GB Whatsapp Feature मे Hide Chat का Option देखने को मिल जाता है।अगर आप किसी से प्राइवेट में बाते करते है और आपका मोबाइल आपके घर वाले चेक करते है तो यह Feature आपके लिए बहुत उपयोगी है।आप किसी भी पेर्सनॉल चैट को हाईड कर सकते है।और इस हाईड चैट को सिर्फ आप ही देख सकते है।
इसके साथ ही आपको इस GB Whatsapp में बहुत से Feature देखने को मिल जाता है।तो आप सब GB Whatsapp को इनस्टॉल करके आसानी से इन सभी फीचर्स का लाभ उठा सकते है।
निष्कर्ष-आपको यह Top GB Whatsapp features का आर्टिकल कैसा लगा।आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।या किसी प्रकार का सुझाव देना भी चाहते है तो आप नीचे कमेन्ट बॉक्स में अपनी राय हमारे साथ साझा कर सकते है।
No comments:
Post a Comment